एक मुर्गा मालिक को खिङकी से बैठा देख रहा था।
मालिक बहुत बीमार था, मालिक
की पत्नी उसके बगल में
बैठी थी।
पत्नी बोली : आपको बहुत तेज़ बुखार है मै
आपके लिए
चिकन सूप बना लाती हूँ।
इतना सुनते ही मुर्गे के तोते उङ गये।
मुर्गा बोला : बहन जी एक बार क्रोसिन दे कर
भी देख
लो।.......
On 13 Nov 2014 02:11, "Siddhartha Gupta" <siddhartha.plus@gmail.com> wrote:
*जानवरों का अज़ब संसार
~~~~~~~~~~~~~~
दुनिया में एक सांप ऐसा है
जो हर सेकंड में
0.5 सेंटीमीटर
बढ़ता है,
और
अगर वो अपना मुंह अपने
जिस्म के किसी भी हिस्से
को टच कर दे,,
तो वो फ़ौरन मर जाता है।
ये दुनिया का बेहद
ज़हरीला सांप है..
और
ये सांप
केवल"Nokia" के
1100 मोबाइल की
"Games" में पाया
जाता है।
ध्यान देकर
पढने के लिए
बहुत बहुत शुक्रिया।
No comments:
Post a Comment