Friday, October 10, 2014

पागल वकील

एक किताब है 'डिसऑर्डर इन अमेरिकन
कोर्ट्स'। इसमें कोर्ट में वकीलों द्वारा पूछे
गए कुछ मजेदार सवालों का जिक्र है। कुछ
ऐसे ही किस्से नीचे दिए जा रहे हैं -
वकील – यह बीमारी आपकी याददाश्त
को कैसे प्रभावित करती है?
गवाह – मैं भूल गया।
वकील – भूल गए? अच्छा क्या आप
किसी ऐसी बात का उदाहरण दे सकते हैं,
जो आप भूल चुके हैं?
***
वकील – डॉक्टर क्या यह सच है कि कोई
व्यक्ति अगर नींद में ही मर जाए तो उसे
अगली सुबह तक पता नहीं चलता है कि वह
मर गया है?
गवाह – क्या आपने सच में वकालत पास
की है?
***
वकील – आपके बीस वर्षीय छोटे बेटे
की उम्र कितनी है?
गवाह – जी वह बीस का है, आपके आईक्यू
जितना।
***
वकील – जब आपकी तस्वीर
खींची जा रही थी, तब आप वहां मौजूद
थे?
गवाह – आप क्या पागल हैं?
***
वकील – उसके तीन बच्चे हैं, ठीक?
गवाह – हां।
वकील – उसमें से कितने लड़के हैं?
गवाह – कोई नहीं।
वकील – और लड़कियां कितनी हैं?
गवाह – जज साहब, मुझे लगता है मुझे नए
वकील की जरूरत है।
***
वकील – आपकी पहली शादी खत्म कैसे हुई?
गवाह – मौत से।
वकील – अच्छा, किसकी मौत से?
गवाह – आप अंदाजा लगाइए।
***
वकील – डॉक्टर, क्या शव का परीक्षण
करने से पहले आपने लाश की पल्स चैक
की थी?
गवाह – नहीं।
वकील – सांसें चैक की थीं?
गवाह – नहीं।
वकील –
तो क्या ऐसा नहीं हो सकता कि शव
परीक्षण से पहले तक मरीज जिंदा हो।
गवाह – नहीं।
वकील – आप इतने विश्वास से कैसे कह सकते
हैं?
गवाह – क्योंकि उसका दिमाग मेरी टेबल
पर जार में रखा था।
वकील – लेकिन क्या मरीज
बिना दिमाग के जिंदा नहीं रह सकता?
गवाह – हां रह सकता है और हो सकता है
कि वह अभी कहीं वकील हो।

No comments:

Post a Comment

Social Button