Saturday, October 4, 2014

उत्तर प्रदेश खस्ताहाल

तेरी चाहत में हम, दर-बदर हो गये !
सारी दुनियाँ से भी , बेखबर हो गए !!
सज सँवर तुम सनम सैफई हो गयीं !
हम उजड़ कर, मुजफ्फर नगर हो गए..
.
जब बुद्धि अखिलेश हो जाती है
तो
.
जिन्दगी उत्तर प्रदेश हो जाती है

😆😆😆

पाकिस्तान ,इराक, गाजा और सीरिया,
जैसा अहसास
लीजिये अपने ही देश में.....
------------------
कुछ दिन तो गुजारिये "उत्तर प्रदेश"
में ----------------------
※※※ U.P. Tourism ※※※

No comments:

Post a Comment

Social Button